डीजी-पी नलिन प्रभात ने राम मुंशी बाग पार्क में स्वच्छता अभियान में भाग लिया

जम्मू, 29 सितंबर (हि.स.)।

नलिन प्रभात डीजीपी, और वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीनगर के राम मुंशी बाग पार्क में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। यह अभियान चल रहे सेवा पर्व के तहत आयोजित किया गया जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की सभी इकाइयाँ अपने-अपने क्षेत्रों, शिविरों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चला रही हैं।

इस पहल का उद्देश्य सामाजिक कारणों और राष्ट्रीय पहलों के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाना है। अधिकारियों ने नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने के लिए भी प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर