दुर्गापुर महकमा में बीएलओ महिला कर्मी के साथ मारपीट, बीडीओ ने दिये कार्रवाई के आदेश
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
आसनसोल (पश्चिम बर्दवान), 17 दिसंबर (हि. स.)। दुर्गापुर सबडिवीजन के कांकसा ब्लॉक के बिरुडीहा गांव में एक महिला बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपित युवक का नाम गंगा बागदी है, वह स्वर्गीय दुलाल बागदी का बेटा है। पीड़ित माया कोनार बिरुडीहा आईसीडीएस सेंटर की कर्मचारी हैं और पार्ट नंबर 261 की बूथ लेवल ऑफिसर भी हैं।
आरोप है कि इलाके के एक शराबी युवक ने ड्यूटी पर मौजूद महिला बीएलओ पर हमला किया। पीड़ित बीएलओ माया कोनार ने कांकसा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद बीडीओ ने कांकसा पुलिस स्टेशन को मामले की जानकारी दी है और कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
कांकसा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर सौरभ गुप्ता ने कहा कि आईसीडीएस वर्कर और बीएलओ माया कोनार पर हमले की लिखित शिकायत मुझे दी गई है। शिकायत के आधार पर कांकसा पुलिस स्टेशन को तुरंत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आरोपित पूरी तरह नशे में था।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित युवक को डर था कि कहीं उसका नाम वोटर लिस्ट से न कट जाए। हालांकि, प्रबंधन सूत्रों ने बताया है कि उसका नाम पहले से ही ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में है।
प्रबंधन को संदेह है कि इसी झूठे डर की वजह से वह भड़क गया और उसने हमला किया। घटना के बाद से माया कोनार मानसिक रूप से डरी हुई और घबराई हुई है। बीएलओ की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में प्रबंधन स्टाफ की सुरक्षा और वोटर लिस्ट में बदलाव के काम में लगे स्टाफ की सुरक्षा को लेकर नए सवाल उठने लगे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



