डीजीपी ने कांस्य पदक जीतने वाले आईजी और डीआईजी को किया सम्मानित
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

रांची, 24 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड पुलिस के कांस्य पदक विजेताओं को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को सम्मानित किया। डीजीपी ने अपने कार्यालय में प्रथम ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कलस्टर 2024-25 के झारखंड पुलिस के विजेताओं को सम्मानित किया।प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 15 अप्रैल तक कोच्ची, केरला में केरला पुलिस की ओर से किया गया था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्रीय पुलिस संगठन से कुल-43 टीमें शामिल हुई थी।
झारखंड पुलिस से बैडमिंटन में कुल 23 और टेबल टेनिस में कुल 08 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके टीम मैनेजर शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, निदेशक, झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग थे। इस प्रतियोगिता में झारखंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टेबल टेनिस में पांच कांस्य पदक हासिल किए।
जीओ वीमेन सिंगल टूर्नामेंट में आईजी ए विजयालक्ष्मी ने एक कांस्य पदक, जीओ मिक्स डबल टूर्नामेंट में आईजी ए विजयालक्ष्मी, डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने 01-01 कांस्य पदक जीता। एनजीओ मेन्स डबल टूर्नामेंट मे सब इंस्पेक्टर अजय भान थापा और हवलदार पंकज राय ने 01-01 कांस्य पदक जीत कर झारखंड पुलिस को गौरवान्वित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे