डीआईजी ने रामबन में सुरक्षा स्थिति और खुफिया इनपुट्स की व्यापक समीक्षा की
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
जम्मू,, 27 नवंबर (हि.स.)।
डीआईजी डोडा–किश्तवाड़–रामबन रेंज ने आज डीपीओ रामबन में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जिले की समग्र सुरक्षा स्थिति और आने वाले महीनों की तैयारियों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा वर्षभर साझा किए गए इनपुट्स और उन पर की गई कार्रवाई की बारीकी से समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से सर्दियों की रणनीति पर जोर दिया गया जिसमें डीआईजी ने धोकों की सघन जांच, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से पहले और बाद में डोमिनेशन सुनिश्चित करने और किसी भी तरह की शत्रुतापूर्ण गतिविधि को रोकने के निर्देश दिए। जिले के सभी महत्वपूर्ण ढांचे संवेदनशील प्रतिष्ठानों और चल रहे मॉक ड्रिल्स की सुरक्षा ऑडिट भी की गई। अधिकारियों ने राष्ट्र-विरोधी तत्वों उनके समर्थकों और सहयोगियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की भी समीक्षा करते हुए सख्त और समन्वित प्रयासों पर बल दिया। बैठक में एसएसपी रामबन सेना सीआरपीएफ, आईआरपी और विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। डीआईजी ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के बेहतर तालमेल की सराहना की और सर्दियों के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



