डीआईजी ने थानों का निरीक्षण कर परखीं व्यवस्थाएं

महोबा

महोबा 8 अगस्त (हि.स.)। चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह के द्वारा जनपद में प्रस्तावित दो दिवसीय निरीक्षण में दूसरे दिन गुरुवार को श्रीनगर थाना एवं सदर थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया जहां अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

गुरुवार को डीआईजी अजय कुमार सिंह ने जनपद में प्रस्तावित दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के श्रीनगर थाना और सदर थाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया । थाना पुलिस के द्वारा उपमहानिरीक्षक को सलामी दी गई है। जिसके बाद डीआईजी ने साफ सफाई, बैरक, भोजनालय और थाने का भ्रमण कर धरातल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । इसके साथ ही चौकीदारों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी ने कहा कि सभी बीट कांस्टेबल को मेंटेन रखने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और एक्टिव अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस दौरान डीआईजी ने थानाध्यक्षों को जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर