सास-बहू की तकरार बनी खून खराबे की वजह, एक ही घर में नसे काटने से मचा हड़कम्प

मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। नगरपालिका अहरौरा क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले में मंगलवार को घरेलू विवाद ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया। सास और बहू के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि दोनों ने गुस्से में अपने हाथों की नसें काट लीं। एक ही घर में हुए इस घटनाक्रम से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

बताया गया कि सत्यानगंज मोहल्ला निवासी रेखा देवी पत्नी स्व. पन्नालाल और उनकी बहू साधना पत्नी राहुल के बीच घरेलू काम को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। नस कटने से दोनों को काफी खून बहने लगा, जिससे घर में हड़कम्प मच गया।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। रेखा देवी को उनका दामाद तत्काल ट्रॉमा सेंटर वाराणसी लेकर गया, जबकि बहू साधना को उसके पति ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। गनीमत रही कि समय रहते इलाज मिल जाने से दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

चौकी प्रभारी अहरौरा नगर आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामला घरेलू विवाद का है और दोनों महिलाएं फिलहाल सुरक्षित हैं। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर