एचआर सेकेंडरी स्कूल डोडा में नशा मुक्त अभियान पर वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

डोडा, 13 जून (हि.स.)। जिला पुलिस डोडा ने सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडा में नशा मुक्त अभियान पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया। संदीप मेहता, एसएसपी डोडा, अजय अनाद पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय डोडा द्वारा सरकारी मुख्यालय में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूल डोडा में छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूक किया गया। स्कूल डोडा के जिन छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया उनमें (1) दानिश फरीद पुत्र फरीद अहमद कक्षा 11वीं का छात्र, (2) मुसर्रत अहमद पुत्र मोहम्मद अमीन कक्षा 11वीं का छात्र और नित्तन सिंह पुत्र देव राज कक्षा 12वीं का छात्र है। हायर सेकेंडरी स्कूल डोडा को क्रमशः प्रथम पुरस्कार, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर, डीएसपी मुख्यालय डोडा अजय आनंद ने समाज में डी-रेडिकलाइजेशन और अन्य सामाजिक अपराध पर विशेष ध्यान देने के साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग, साइबर अपराध, यातायात उल्लंघन पर भी व्याख्यान दिया। डीवाईएसपी मुख्यालय डोडा ने छात्रों से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने और अपना समय पढ़ाई और खेलों में समर्पित करने पर जोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता