डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
मीरजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल परिसर का विस्तृत जायजा लिया और कैदियों की बैरकों, भोजनालय, चिकित्सालय, रसोईघर सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कैदियों को निर्धारित समय पर पौष्टिक भोजन, साफ पानी तथा आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और बैरकों में पर्याप्त प्रकाश व वेंटिलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जेल की बाहरी एवं आंतरिक सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, प्रहरी तैनाती और सुरक्षा गश्त की व्यवस्था की भी जांच की।
दोनों अधिकारियों ने कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मानवीय दृष्टिकोण से जेल सुधार की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि कैदियों के पुनर्वास एवं कौशल विकास कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाया जाए ताकि रिहाई के बाद वे समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सकें। इस दौरान जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, चिकित्साधिकारी सहित अन्य कारागार कर्मी मौजूद रहे। निरीक्षण के अंत में अधिकारियों ने जेल परिसर में आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए और नियमित समीक्षा करने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



