विभिन्न कोषांगो के नोडल पदाधिकारी समय पूर्व कर लें तैयारी: डीएम
- Admin Admin
- Sep 07, 2025

-बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की सफलता को लेकर मैराथन बैठक
पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (हि.स.)।बिहार विधानसभा आम चुनाव-2025 की सफलता को लेकर गठित 24 कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभागार में शनिवार की शाम में कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई। कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को जिला में सभी कार्यरत पदाधिकारी/कर्मी का डेटाबेस तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया। बहुत से पदाधिकारी एवं कर्मी की ट्रांसफर हुई है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर सभी कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लें। जबकि प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षण का शेड्यूल एवं प्रशिक्षण स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को देख लेंगे और बेहतर तरीके से प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले वाहनों का आंकलन करने के साथ ही आवश्कता अनुसार वाहनों उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रेक्षको के आवासन की व्यवस्था उनके आगमन के पूर्व कर लेना होगा। जबकि सभी मतदान केंद्र पर आधारभूत मूल सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में एएमएफ कोषांग के प्रभारी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त डॉ.प्रदीप कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



