जिला कलक्टर ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण, सामने आई खून की कमी व 108 अनुपलब्धता
- Admin Admin
- May 03, 2025

चित्तौड़गढ़, 3 मई (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन शनिवार को जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आउटडोर में मरीजों और उनके परिवार जनों से बात की। इसके साथ वार्ड में भर्ती रोगियों से उनकी बीमारी के लिए दिए जा रहे उपचार के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन के सामने मरीजों और उनके परिवार जन ने ने उन्हें हो रही समस्याओं से अवगत कराया। इसमें प्रमुख रूप से चिकित्सालय में संचालित ब्लड बैंक में रक्त की कमी और 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता सामने आई है।
जिला चिकित्साल में निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी को देखते हुए प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जिला चिकित्सालय एवं महिला एवं बाल चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान चिकित्सालय के वार्डों के कुछ शौचालय में गंदगी देखी गई। इसके लिए पीएमओ को सफाई करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा वार्डों में गर्मी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में कुलर लगे हुए नहीं पाए गए। इसके लिए भी पीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वार्डों में कूलर की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में संचालित हो रहे ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की सूचना मिली है। इसको लेकर पीएमओ को निर्देशित किया गया है कि मरीज को समय पर ब्लड उपलब्ध करवाया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल चिकित्सालय में इमरजेंसी केस के लिए 108 एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं होने की शिकायत भी मिली। इसके लिए भी जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारी से बात करके निर्देशित किया गया है कि मरीज को अन्यत्र उपचार के लिए ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस समय पर उपलब्ध करवाई जाए। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव, डॉ मनीष वर्मा, डॉक्टर जगदीश चौधरी, डॉक्टर राजेश स्वामी मौजूद रहे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल