इंदिरा मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में देरी पर डीएम नाराज

अधिकारियों को निर्देश देती डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

लखीमपुर खीरी, 8 मार्च (हि.स.)। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शनिवार को निर्माणाधीन एलआरपी से इंदिरा मनोरंजन मार्ग तक सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण कार्य की प्रगति देखी। इस सड़क के चौड़ीकरण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है। सड़क के चौड़ीकरण कार्य में बिजली विभाग के पोल व ट्रांसफार्मर अभी एक जटिल समस्या बने हुए हैं।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड प्रथम शैलेंद्र कुमार को इस मार्ग पर विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए शीघ्र शिफ्टिंग के निर्देश दिए। डीएम ने अधिशासी अभियंता से शिफ्टिंग में विलंब का कारण जाना और नाराजगी जाहिर की। इस पर ईई ने अवगत कराया कि पोल शिफ्टिंग की धनराशि प्राप्त हो गई है। वर्तमान में स्टोर में पोल की शॉर्टेज है। इस पर डीएम ने पोल की उपलब्धता के संबंध में उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने और उनके स्तर से भी पत्र भिजवाने की बात कही।

इसके बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शहर की व्यस्ततम एवं लाइफ लाइन कहे जाने वाले संकटा देवी-सदर चौराहा (श्रीराम चौराहा) मार्ग पर यातायात की सुगमता के लिए पैदल भ्रमण किया। सड़क मार्ग पर अवैध अतिक्रमण एवं बेतरतीब खड़े वाहनों पर नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। वहीं दुकान के आगे सड़क मार्ग पर वाहन पार्क करने वालों का चालन किया जाए।

डीएम-एसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) रमेश कुमार तिवारी, शहर कोतवाल हेमंत राय, यातायात निरीक्षक संग यातायात प्रबंधन के संबंध में चर्चा करते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाए जाने हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए। शहर के व्यस्ततम सड़क मार्गों पर व्यवस्थित एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के परिचालन के संबंध में सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर