डीएम ने ध्वजा रोहण कार्यक्रम में इच्छा मृत्यू मांगने वाले ऑटो चालक को बनाया मुख्य अतिथि
- Admin Admin
- Jan 26, 2025

कानपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने इच्छा मृत्यु मांगने वाले ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी को गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बनाने के साथ-साथ उनके परिजनों को भी सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजा रोहण किया गया। इसके उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनाें को सम्मनित किया। इसके साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में आज रूल ऑफ ला है। एक मजबूत संविधान है। इसमें सबको बराबर के अधिकार दिये गये हैं। आजादी की लड़ाई में जान न्योछावर करने वाले वीर सेनानियों व उनके परिजनों को मैं हाथ जोड़कर नमन करता हूँ। हम सब मिल कर संकल्प लेते हैं कि भारत की एकता व अखंडता बनाये रखेंगे।
आगे उन्होंने बताया कि हनुमंत विहार के रहने वाले ऑटो चालक राजेश कुमार सोनी जन सुनवाई के दौरान उनके पास शिकायत लेकर आये थे। उनको ट्रैफिक कॉन्स्टेबल द्वारा पीटा और धमकाया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस घटना से परेशान हाेकर उसने इच्छा मृत्यु मांगी थी। जिलाधिकारी ने उनको ऐसा करने से रोकते हुए 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में परिवार समेत आमंत्रित किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप