हमीरपुर : जिला कार्यक्रम अधिकारी व सीडीपीओ का वेतन रोकने के निर्देश

हमीरपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार को शाम जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जंस विभागों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विभाग की खराब प्रगति पाई। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी व सभी सीडीपीओ का वेतन रोकने को निर्देशित किया। प्रभारी सीडीपीओ मुस्करा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए पत्राचार करने तथा टीएचआर प्लॉट जरिया एवं बिवांर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

कहा कि पोषण ट्रैकर एप पर शत प्रतिशत फीडिंग किया जाए। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, कुपोषित बच्चों के पोषण सुधार अत्यंत महत्वपूर्ण है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व संबंधित लाभार्थियों की अनिवार्य रूप से सहभागिता सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा पोषण ट्रैकर एप पर शत प्रतिशत फीडिंग की जाए। इसमें जन जागरूकता कर लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। कहा सीडीपीओ द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से एनआरसी में भर्ती कराया जाए। नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद से जच्चा बच्चा के कुपोषण का पूर्णतया उन्मूलन किया जाए, इसके लिए हर संभव प्रयास हों। उन्हें मौसमी फल सब्जियां का सेवन करने नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच दवाएं लेने एवं टीकाकरण को प्रोत्साहित करें। लाल श्रेणी के बच्चों को पीले श्रेणी में तथा पीली श्रेणी के बच्चों को हरे श्रेणी में लाने का कार्य किया जाए। एडीएम विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ नागेन्द्र नाथ यादव, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, पीडी साधना दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

   

सम्बंधित खबर