डीएम ने दो ग्राम पंचायत सचिव समेत तीन लाेगाें काे सस्पेंड किया

-दो कर्मियों को चेतावनी देकर पगार रोकने के आदेश, कार्रवाई से कर्मियों में मचा हड़कंप

हमीरपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर अब डीएम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में दो ग्राम पंचायत अधिकारी समेत तीन कर्मियों को मंगलवार के दिन जिलाधिकारी घनश्याम मीना के आदेश पर निलम्बित कर दिया गया है। समिति के दो अन्य कर्मचारियों को चेतावनी नोटिस, वेतन भी रोका गया है। इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

विकासखंड कुरारा के ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र प्रताप एवं विकासखंड सरीला के ग्राम पंचायत अधिकारी रामू अहिरवार को विभागीय कार्याे में लापरवाही बरतने ,समय से शासकीय कार्यों का संपादन न करने तथा विभागीय योजनाओं में जनपद में सर्वाधिक खराब प्रगति होने के कारण जिलाधिकारी के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्याें में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों द्वारा पूरे मनोयोग के साथ शासन की मंशानुरूप कार्य किया जाए। इसी प्रकार बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति इंगोहटा में कार्यरत आंकिक सुरेंद्र तिवारी द्वारा समिति में उर्वरक प्राप्त होने पर भी किसानों को उर्वरक का वितरण न करने व समिति का ताला बंद करके अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके बिना किसी सूचना के समिति से गायब होने के कारण किसानों द्वारा सागर कानपुर नेशनल हाईवे जाम किया गया।

जिसमें सूचना मिलने पर एसडीएम सदर व अपर जिला सहकारी अधिकारी को मौके पर जाना पड़ा। बुवाई के महत्वपूर्ण समय में किसानों को उर्वरक वितरण न करने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर समिति के आंकिक सुरेंद्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । इसके अलावा समिति में कार्यरत दो अन्य कर्मचारी सहायक आंकिक शुभकरण यादव व सहायक आंकिक मैयादीन धुरिया को उक्त कृत्य के लिए चेतावनी निर्गत करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया गया है। इस संबंध में इनसे लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

खाद गोदाम में ताला डालकर गायब होने पर एक कर्मी सस्पेंडसुमेरपुर क्षेत्र के इंगोहटा में सहकारी समिति में तैनात लिपिक सुरेन्द्र तिवारी ने किसानों को खाद का वितरण न कर समिति में ताला बंद कर गायब होने और मोबाइल स्विच आफ करने पर डीएम ने आज सस्पेंड कर दिया है। वहीं समिति के सहायक कर्मी शुभकरण यादव व लिपिक मैयादीन धुरिया को कड़ी चेतावनी जारी कर वेतन रोकने के आदेश दिए गए है। डीएम ने बताया कि इन कर्मियों ने किसानों को खाद नहीं बांटी। जिससे किसानों ने हाइवे जाम किया था। बताया कि इस मामले में समिति में तैनात दोनों कर्मियों से स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित मांगे गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर