सोनीपत: गोहाना विधानसभा की जर्जर सड़कों के लिए तैयार होगी डीपीआर: डॉ. अरविंद शर्मा
- Admin Admin
- Oct 29, 2024
-मंत्री ने बड़वासनी-कासंडा
सड़क निर्माण का शुभारंभ किया
सोनीपत, 29 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के सहकारिता, जेल, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद
शर्मा ने गोहाना विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए अधिकारियों
को डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रयास का
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम यातायात सुनिश्चित करना है।
मंगलवार को डॉ. शर्मा ने बड़वासनी से चिटाना, जुआं होते हुए
कासंडा तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस परियोजना
की लागत करीब 3 करोड़ रुपये है और इसका लाभ सोनीपत से लेकर खानपुर कलां तक के हजारों
ग्रामीणों को मिलेगा। यह मार्ग कई गांवों को जोड़ते हुए, विशेषकर किसानों के लिए आवागमन
में सुधार लाएगा।
सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर जोर देते हुए कैबिनेट मंत्री
ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। ग्रामीणों
की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की अन्य सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता पर
ध्यान देते हुए डीपीआर तैयार की जाए, ताकि आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर सड़कों
को बेहतर किया जा सके। डॉ. शर्मा ने घोषणा की कि गोहाना विधानसभा क्षेत्र में लगभग
16.5 करोड़ रुपये के विकास कार्य भी जल्द ही शुरू होंगे, जिससे आम जनता को लाभ होगा।
इस अवसर पर एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एसडीओ राकेश कुमार, जेई दीपक, जेई मणिक पुरी, ओमप्रकाश
फौजी, इंद्र सिंह पांचाल, आशीष भनवाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणउपस्थितरहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना