छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में डीआरजी का एक जवान आईईडी की चपेट में आकर घायल
- Admin Admin
- Apr 26, 2025

रायपुर/बीजापुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गलगम के जंगल में आज डीआरजी का एक जवान नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया। इससे जवान के पैरों में गंभीर चोट आई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घायल जवान को तत्काल गलगम सीआरपीएफ कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से बीजापुर अस्पताल ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के पांच दिनों से नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। इस ऑपरेशन में हजारों जवान शामिल हैं। भीषण गर्मी के चलते जवानों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है, जिसके कारण शुक्रवार को 40 से ज्यादा जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए। सभी बीमार जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से तेलंगाना के अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा