डीआरआई ने 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। डीआरआई अधिकारियों ने 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का 14.2 किलोग्राम विदेशी सोना और 4.73 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य संपत्ति जब्त की है।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि डीआरआई ने सोने की तस्करी के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण अभियान के दौरान बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इस अभियान के तहत डीआरआई ने विदेशी सोने की छड़ें ले जा रहे एक यात्री को पकड़ा है।
मंत्रालय ने कहा कि डीआरआई ने विशेष गुप्त सूचना के आधार पर 33 वर्षीया एक भारतीय महिला यात्री को पकड़ा है, जो 3 मार्च, 2025 को एमीरेट्स की उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी। अधिकारियों ने जांच के दौरान उसके शरीर में छुपा कर ले जाई जा रही 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें बरामद कीं। इसके बाद सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत अधिकारियों ने 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की इस वस्तु को जब्त कर लिया है।
राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने महिला को पकड़ने के बाद बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके आवासीय परिसर की भी तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती है। इसके अवास से तलाशी के बाद 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की गई है। महिला यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में कुल 17.29 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की गई है। संगठित रूप से सोने की तस्करी करने वाले नेटवर्क के लिए यह बड़ा झटका है। 14.2 किलोग्राम की यह खेप हाल के दिनों में बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की सबसे बड़ी जब्ती में से एक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर