डीआरएम ने चुनार स्टेशन किया निरीक्षण, नए एफओबी निर्माण पर जल्द फैसला

मीरजापुर, 15 नवंबर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने शनिवार को चुनार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्मों के बीच आवागमन सुगम बनाने के लिए नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया। स्टेशन के मध्य में बनाए जाने वाले इस नए एफओबी से प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन, चार और पांच एक-दूसरे से जुड़ सकेंगे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग से प्रस्तावित स्थानों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की और अधिकारियों को संयुक्त प्रतिवेदन तैयार कर शीघ्र भेजने के निर्देश दिए, ताकि उपयुक्त स्थान तय होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।

डीआरएम ने बताया कि मौजूदा फुटओवर ब्रिज को हाईवे से जोड़ने का कार्य डीएफसीसी द्वारा शुरू किया जा चुका है, जिसे निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। स्टेशन निरीक्षण से पूर्व उन्होंने चोपन–चुनार रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों की प्रगति भी जानी। सक्तेशगढ़, विश्वनाथपुरी, लूसा समेत कई स्टेशनों पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि परियोजना को वर्ष 2027 तक हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस दौरान ट्रेन संचालन, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान सीनियर डीओएम वैभव त्रिवेदी, एडीईएन संजय चौधरी, डीसीएम प्रथम हरिओम, स्टेशन अधीक्षक मेजर सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर