डीएसईजे ने 7 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की
- Admin Admin
- May 31, 2025

जम्मू, 31 मई (हि.स.)। स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू (डीएसईजे) ने शनिवार को क्षेत्र के ग्रीष्मकालीन क्षेत्रों के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए जून-07 से जुलाई-17-2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की।
डीएसईजे ने एक आदेश में कहा कि जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्रों में आने वाले सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल छात्रों के लिए 07-06-2025 से 16-07-2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखेंगे।
हालांकि निदेशालय ने कहा कि शिक्षण स्टाफ छात्रों के लिए स्कूल की तैयारी जैसे सफाई, शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) की तैयारी, पाठ योजना, समय सारिणी योजना, आईसीटी लैब जैसी ऑनलाइन कक्षाओं के लिए सुविधाओं की तैयारी आदि के लिए 14-07-2025 को अपने संबंधित स्कूलों में रिपोर्ट करेगा।
इसमें कहा गया है कि सभी शिक्षक छुट्टियों के दौरान छात्रों के किसी भी ऑनलाइन मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। डीएसईजे ने आगे कहा कि यदि निर्देशों के पालन में स्कूल के प्रमुख या शिक्षण स्टाफ की ओर से कोई चूक होती है तो नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता