कोलकाता में मंदिर में डकैती

कोलकाता, 28 जुलाई (हि.स.)। कोलकाता के नदियाल थाना अंतर्गत कंचनतला शमशांकाली मंदिर में शनिवार रात डकैती की घटना घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाश लोहे की ग्रिल काटकर मंदिर में घुसे और लाखों के आभूषण और भारी नकदी लूट ली।

मंदिर के पुजारी के मुताबिक बदमाशों ने उन्हें असलहों से धमकाया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पुजारी रोज की तरह मंदिर में सो रहे थे। आधी रात को छह लोग मंदिर के छोटे गेट से अंदर दाखिल हुए। वे बरमूडा और टी-शर्ट पहने हुए थे और चेहरे पर गमछा बांधे हुए थे। पुजारी के मुताबिक बदमाशों ने असलहों के बल पर मारपीट कर उनसे चाबियां छीन लीं। इसके बाद मंदिर के सारे गहने और पैसे लूट लिए। कुल मिलाकर अनुमान है कि करीब दो से ढाई लाख रुपये के आभूषण लूटे गये हैं। दान पेटी से करीब 17 हजार रुपये नकद भी लूटे गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा

   

सम्बंधित खबर