हिसार : डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, डीजीपी का पुतला फूंकाबाबा साहब की मूर्तियां तोडऩे वालों को पुलिस का संरक्षण, इसलिए बढी इस तरह की घटनाएं : रजत कल्सनहिसार, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिला के गांव नंगथला में कुछ दिन पहले डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में दलित संगठनों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करके सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। दलित संगठनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है परंतु गांव के एससी समाज के ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य आरोपी जो मास्टरमाइंड हैं वो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। साेमवार काे किए गए प्रदर्शन का नेतृत्व नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कल्सन ने किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रजत कल्सन ने कहा कि गांव नंगथला में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति खंडित करने मामले में पुलिस ने जानबूझकर गैर अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित सरपंच के बयानों पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने जानबूझकर उसमें एससी एसटी एक्ट इजाद नहीं किया तथा गांव के किसी भी दलित ग्रामीण को मामले में ना तो शिकायतकर्ता बनाया गया और ना ही गवाह बनाया गया तथा इस मामले में केवल कठपुतली आरोपियों को ही गिरफ्तार किया गया है जबकि असल आरोपी गांव में खुला घूम रहे हैं। रजत कलसन ने कहा कि यह प्रदर्शन एक ट्रेलर मात्र है, अगर 15 दिन के अंदर ज्ञापन में दर्शाई गई सारी मांगे पूरी नहीं की तो पूरे हरियाणा में डॉ. आंबेडकर की मूर्तियां खंडित करने के मामलों के चलते प्रदेश की दलित जनता मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के आवास का घेराव करने का काम करेगी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अनुपस्थिति में एसडीएम ज्योति को मौके पर बुलाया जिसने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन रिसीव किया।उपमंडल अधिकारी ज्योति से अपने मांगे रखते हुए अधिवक्ता रजत कलसन ने में गांव नंगथला के ग्रामीणों की मांग रखते हुए कहा कि इस मामले में तुरंत प्रभाव से एससी समाज के पांच ग्रामीणों को मुकदमे में गवाह व मुदई बनाया जाए तथा मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ गांव नंगथला में नाईट विजन सीसीटीवी कैमरा इनस्टॉल कराया जाए व गांव में छात्रों के लिए पुस्तकालय व डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाए। एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि इस ज्ञापन को तुरंत ही मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा और जिला स्तर की मांगों के बारे में अभी से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस प्रदर्शन का संचालन राजेश पावड़ा ने किया तथा इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बजंरग खीचड़, अधिवक्ता प्रवेश महिपाल, अधिवक्ता दीपक सैनीपुरा, योगी नरवाल, अधिवक्ता नरेश गुणपाल, हेड़ी, महासभा के अध्यक्ष संजय ढुल, प्रताप खोबर सचिन चौपड़ा व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर