बीएसएफ के डीजी ने पूर्वी कमान का दौरा कर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया
- Admin Admin
- Oct 29, 2024
कोलकाता, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बीएसएफ के महानिदेशक, दलजीत सिंह चौधरी ने कोलकाता स्थित विशेष महानिदेशक बीएसएफ मुख्यालय, पूर्वी कमान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश सीमा पर तैनात बल की सुरक्षा स्थिति और हाल के समय में बांग्लादेश में हुए बदलावों के बाद सीमा सुरक्षा पर इसके संभावित प्रभावों की समीक्षा की।
बीएसएफ की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि रवि गांधी, अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान), ने डीजी बीएसएफ को सीमा सुरक्षा के लिए अपनाई जा रही रणनीतिक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वी कमान के तहत फ्रंटियर स्तर पर की जा रही कार्रवाइयों और कमान स्तर पर उठाए गए पहल से सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ करने के प्रयास जारी हैं। इसके साथ ही, विभिन्न प्रकार के संचालनात्मक और प्रशासनिक आंकड़ों का विश्लेषण कर, सूचित निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
डीजी बीएसएफ चौधरी ने पूर्वी कमान के तहत काम कर रहे सीमा जवानों के कार्य और त्याग की सराहना की। उन्होंने सीमाओं पर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद सीमा पार अपराधों का सामना करने में जवानों की दृढ़ता और समर्पण की प्रशंसा की।
इसके साथ ही, उन्होंने जवानों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। चौधरी ने सभी कमांडरों को निर्देशित किया कि वे सैनिकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करें और उच्च मानकों की व्यावसायिक दक्षता प्राप्त करने के लिए सभी उपाय अपनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर