डालसा और रोटरी क्ल ब ने बांटा बोतलबंद पानी

रांची, 9 मई (हि.स.)।

झालसा के निर्देश और न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को डालसा, रांची एवं रोटरी क्लब ऑफ अपटाउन की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक ट्रैफिक पुलिस और अन्य लोगों में बोतलबंद पानी बांटा गया। प्रचंड गर्मी को देखते हुए डालसा की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित गया गया।

इस अवसर पर एलएडीसी चीफ, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, एलएडीसी सहायक, शिवानी सिंह, रोटरी क्लब रांची की सदस्य, रूमा चटर्जी, रूपा मुखर्जी, सीमा सिंह, रचना बाली, संगीता प्रसाद, ममता पांडे, रंजना प्रसाद, नितिका शर्मा, पीएलवी सम्पा दास सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं।

मौके पर डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण कड़ी धूप में काम करने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। पानी की कमी को पूरा करने के लिए ही डालसा की ओर रोटरी क्लब, रांची के सहयोग से पानी का बोतल और जीरा पानी का बोतल का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।

उल्लेखनीय है कि पिछले चार-पांच दिनों से झारखंड के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके कारण दैनिक मजदूर, खुले सार्वजनिक स्थानों पर तैनात व्यक्ति, फूठपाथ पर रहनेवाले छोटे विक्रेता, यातायात पुलिस और अन्य लोग प्रभावित हो रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर