दुमका, 13 जनवरी (हि.स.)।जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज संजय कुमार चन्द्धरियावी के आदेशानुसार न्याय सदन में आयोजित हुई। प्रतियोगिता दुमका में आयोजित 90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन के तहत आयोजित हुई।
इस दौरान जिला स्तरीय निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दुमका जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुल 20, चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 37 सभी मिलकर 57 छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता डालसा सचिव उत्तम सागर राणा के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ऑब्जर्वेशन होम, दुमका में भी आवासित किशोरों के बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार