

पश्चिम मेदिनीपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। दांतन थाना क्षेत्र में एक लापता गृहवधू का शव मकर संक्रांति की सुबह तालाब से बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लगातार कई दिनों की तलाश के बाद बुधवार सुबह तालाब में महिला का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकुमा अस्पताल भेज दिया है।
मृतका की पहचान आंगुआ ग्राम पंचायत के मालपाड़ा गांव निवासी गोपा घोष के रूप में हुई है। वह बीते शुक्रवार रात से लापता थीं। रविवार सुबह हासिमपुर इलाके के एक तालाब के किनारे से उनके जूते और टॉर्च बरामद होने के बाद मामला रहस्यमय हो गया था। इसके बाद रविवार, सोमवार और मंगलवार तक सिविल डिफेंस की टीम ने तालाब में लगातार तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शव नहीं मिला।
सोमवार को तलाशी के दौरान तालाब से एक चादर बरामद हुई थी, जिसमें कई ईंटें बंधी हुई थीं। इससे पुलिस को किसी साजिश की आशंका हुई। आखिरकार बुधवार सुबह उसी तालाब से गृहवधू का शव पानी की सतह पर तैरता मिला।
परिवार सूत्रों के अनुसार, करीब छह वर्ष पूर्व गोपा घोष की शादी मालपाड़ा गांव के मिलन घोष से प्रेम विवाह के जरिए हुई थी। दंपत्ति का एक पांच वर्षीय पुत्र भी है। मृतका के पिता गोलोक घोष का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से ससुराल में पारिवारिक कलह चल रही थी।
घटना के बाद से मृतका का पति मिलन घोष फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतका के ससुर और सास को हिरासत में ले लिया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों का भी मानना है कि यह महज दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



