नगर पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई, 4 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई
- Admin Admin
- Sep 16, 2025
दरभंगा, 16 सितंबर (हि.स.)। नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा आम जनों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन आयोजित जनसुनवाई के क्रम में आज कुल चार आवेदकों की शिकायतें सुनी गईं।
जनसुनवाई के दौरान लहरिया सराय, हायाघाट, सिमरी और नगर थाना क्षेत्रों से एक-एक आवेदन प्रस्तुत किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष आवेदनों पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए यह जनसुनवाई नियमित रूप से प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजित की जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra



