डेरियो गांव के खेतों में मिला गुलदार का शावक, ग्रामीणों में दहशत

हरिद्वार, 19 सितंबर (हि.स.)। तहसील के डेरियो गांव के पास स्थित खेतों में गुरुवार सुबह एक गुलदार का शावक मिला, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित केंद्र भेज दिया है। ग्रामीणाें को आशंका है कि गुलदार और उसके अन्य शावक भी इलाके में मौजूद हो सकते हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गहन छानबीन कर शेष गुलदाराें काे पकड़ने की मांग की है।

घटना के समय खेतों में काम कर रहे किसानाें ने शावक काे देखकर शाेर मचाया, जिससे अन्य किसान भी इकट्ठा हो गए और शावक की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। वन विभाग काे सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शावक को सुरक्षित पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।

किसानों का कहना है कि शावक के साथ उसकी मां और दो अन्य शावक भी थे, जो घने खेतों में छिप गए। हालांकि, वन विभाग की टीम ने व्यापक तलाश के बावजूद उन्हें अब तक नहीं ढूंढ पाया है।

गुलदार के शावक की खबर पूरे गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण खेतों की आेर दौड़ पड़े और कई लोगाें ने शावक का वीडियो भी बनाया। गुलदार की उपस्थिति से ग्रामीणों में भय का माहौल है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।

लक्सर वन रेंजर अधिकारी यशपाल राठौर ने बताया कि टीम गुलदार की तलाश में लगी है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर