खाटूश्याम बाबा के तिलक, सेवा-पूजा के लिए तीन फरवरी की रात से दर्शन बंद

सीकर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। विश्व विख्यात सीकर के खाटूश्याम मंदिर में बाबा खाटूश्याम का

चार फरवरी को तिलक और सेवा-पूजा की जाएगी। ऐसे में मंदिर में दर्शन कई घंटों के लिए बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी ने इस संबंध में सूचना जारी की है।

मंदिर कमेटी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि चार फरवरी को बाबा खाटूश्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाएगा।

तीन फरवरी की रात 9:30 बजे से मंदिर में दर्शन बंद कर दिए जाएंगे। जो चार फरवरी की शाम पांच बजे शुरू होंगे। हर अमावस्या के बाद और विशेष पर्वों पर बाबा का तिलक और सेवा-पूजा की जाती है। ऐसे में मंदिर में करीब 15 से 20 घंटे दर्शन बंद रखे जाते हैं। हर बार मंदिर कमेटी पहले ही इसकी सूचना जारी कर देती है। जिससे कि यहां आने वाले भक्तों को कोई परेशानी ना हो। इस बार 28 फरवरी से बाबा खाटूश्याम का वार्षिक फाल्गुन मेला आयोजित होने जा रहा है। मेले को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। मेले के दौरान यहां 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर