बढ़ी बीएससी नर्सिंग व लॉ के आवेदन पंजीकरण की तारीख

मुंबई, 3 मार्च (हि.सं.)। राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने बीएससी नर्सिंग व लॉ के तीन और पांच वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश आवेदन के पंजीकरण की समय सीमा फिर से बढ़ा दी है। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए अंतिम तिथि 10 मार्च और तीन वर्षीय और पांच वर्षीय विधि पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम तिथि 17 मार्च तक बढ़ाई गई है। इससे अधिक छात्रों को इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा।

सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। दिसंबर में संभावित परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा के बाद राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ ने आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी थी। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जा रही हैं। इसलिए, कुछ पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो गई है, जबकि कुछ पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जनवरी और 28 फरवरी, 2025 थी। 28 फरवरी तक लगभग 27,000 विद्यार्थियों ने अपने आवेदन पंजीकृत कराए थे। कई छात्रों के आवेदन अधूरे हैं या कई छात्रों ने फीस का भुगतान नहीं किया है। इसलिए विद्यार्थियों के शैक्षणिक हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ ने बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 मार्च तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 11,280 सीटें हैं। पिछले वर्ष राज्य भर से 58,663 विद्यार्थियों ने बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 50,217 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 9,244 सीटें भर चुकी हैं, जिनमें 6,708 लड़कियां और 2,536 लड़के हैं।

तीन वर्षीय लॉ पाठ्यक्रम के लिए आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया 27 दिसंबर, 2024 से लागू कर दी गई थी। अंतिम तिथि 28 फरवरी थी। इसके अलावा, पांच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम के लिए आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो गई थी। इन दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पिछले वर्ष, तीन वर्षीय विधि पाठ्यक्रम के लिए 80,125 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और पांच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम के लिए 34,766 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर