दो दिवसीय प्रवास के दौरान शाखा टोली के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे दत्तात्रेय होसबाले

गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के सम्मान समारोह में शामिल होंगे सरकार्यवाह

लखनऊ,15 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले दो दिवसीय प्रवास के दौरान 20 व 21 अप्रैल को लखनऊ में रहेंगे। दोनों दिन उनके कार्यक्रम तय हैं। आशियाना स्थित स्मृति उपवन मैदान में लखनऊ विभाग की नित्य लगने वाली सभी शाखाओं का एकत्रीकरण रखा गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले शामिल होंगे और स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। सरकार्यवाह के संबोधन से पहले पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक दण्डयोग व व्यायाम का सामूहिक प्रदर्शन करेंगे। लखनऊ विभाग के चारों भागों के अपने अलग—अलग शारीरिक कार्यक्रम भी तय हैं। स्मृति उपवन के पूरे परिसर में पूर्ण गणवेश में ही कार्यकर्ताओं का प्रवेश होगा। कार्यक्रम में मीडिया का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। शाखाओं पर चल रही तैयारी सरकार्यवाह के आगमन के मद्देनजर लखनऊ विभाग की सभी शाखाओं पर स्वयंसेवक शारीरिक कार्यक्रमों का अभ्यास कर रहे हैं। स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण के लिए जिला व विभाग स्तर के प्रवासी कार्यकर्ताओं का शाखा व नगरस्तर पर प्रवास भी कर रहे हैं। इसके अलावा जिन स्वयंसेवकों के गणवेश पूर्ण नहीं हैं उनके गणवेश भी पूर्ण कराये जा रहे हैं। लखनऊ विभाग के सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश पाण्डेय व विभाग प्रचारक अनिल की देखरेख में कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं।

गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के सम्मान समारोह में शामिल होंगे सरकार्यवाह गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का कार्यकर्ता सम्मान समारोह 21 अप्रैल को गो​मतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस सभागार में आयोजित है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के सह संयोजक डाॅ.भूपेन्द्र ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन अवध एवं गोरक्ष प्रान्त तथा श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में भारत -नेपाल सीमा के वनवासी क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस यात्रा के तहत सुदूर गांवों में जाकर चिकित्सा शिविर लगाये जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर