निगम के कर्मियों ने मैराथन दौड़ लगाकर साफ सफाई का दिया संदेश
- Admin Admin
- Feb 21, 2025
भागलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। भागलपुर में लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ तिलकामांझी से शुरू होकर हवाई अड्डा के समीप संपन्न हुआ। जिसमें नगर निगम के मेयर डॉ वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन और नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
मैराथन दौड़ लगा कर शहर वासियों को साफ सफाई और स्वस्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। इस मौके पर मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि लोगों को जागरूक करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। उन्होंने शहर वासियों से अपील किया कि अपने घर के आसपास साफ सफाई और अपने आपको स्वस्थ्य रखें। वहीं डिप्टी मेयर ने कहा कि नगर-निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने मिल जुलकर आज शहर वासियों को संदेश दिया कि शहर को ज्यादा साफ सुथरा और सुंदर बनाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



