डीएवी सेंटेनरी स्कूल के उभरते एथलीटों ने जिला एथलेटिक चैंपियनशिप में मारी बाज़ी
- Admin Admin
- May 27, 2025
मंडी, 27 मई (हि.स.)। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर मंडी के छात्र-छात्राओं ने जिला एथलेटिक चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंडर-18 श्रेणी में भाग लेते हुए इन होनहार खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता में सूर्या ठाकुर ने 100 मीटर और 200 मीटर दोनों दौड़ों में पहला स्थान प्राप्त कर दोहरी सफलता हासिल की।
ऊंची कूद प्रतियोगिता में विशाल ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं 100 मीटर दौड़ में ईशांत ने कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय के लिए एक और उपलब्धि जोड़ी। इन शानदार प्रदर्शनों के आधार पर इन तीनों छात्रों का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो आगामी 7 और 8 जून को बिलासपुर में आयोजित की जाएगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया ने इन विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और राज्य स्तर पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है तथा इससे अन्य छात्र भी प्रेरणा लेंगे।
डीएवी मंडी परिवार ने इन उभरते एथलीटों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



