लोहरदगा उपायुक्त ने जूडो-कराटे के खिलाड़ियों एवं कोच को किया सम्मानित

लोहरदगा, 26 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने शुक्रवार को 09 कराटे खिलाड़ियों और 08 जूडो खिलाड़ियों व कोच को समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया। इस वर्ष 27-30 अप्रैल तक नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में लोहरदगा जिला के कराटे टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया था। जूडो की टीम आगामी 2 से 4 अगस्त तक रांची में आयोजित होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेगी, जिसके लिए उपायुक्त द्वारा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। साथ ही कराटे की टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर एसपी हारिस बिन जमा, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम अइलीन टोप्पो, कराटे कोच अमित कुमार सिंह,जूडो कोच मुकेश उरांव, जिला खेल संघ के उपाध्यक्ष राजू उरांव समेत सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह

   

सम्बंधित खबर