कानपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में अलग—अलग स्थानों पर शनिवार को एक छात्रा समेत दो लोगों का शव घर में फंदे पर लटका पाया गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए दोनों का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथी गांव निवासी शारदा (16) पुत्री सूरजदीन जीजीआइसी नर्वल में 11 वीं की छात्रा थी। शनिवार को उसका शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सचेंडी थाना क्षेत्र के दिलीपपुर गांव निवासी रघुवीर (40) पुत्र स्वर्गीय मेवा लाल का शव शनिवार को फंदे पर पाया गया। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ करने के बाद विधिक कार्रवाई की। परिवार वालों कहना है कि उसने आत्महत्या की है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल