(संशोधित) पेड़ से लटका मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर, 19 नवंबर (हि.स.)। जनपद सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को पेड़ से एक युवती का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

तालगांव थानाध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि मृतक युवती की पहचान परसापुर गांव के रहने वाले रामस्वरूप लोध की बेटी पूजा (18) के रूप में हुई है। पीड़ित पिता ने बताया कि सुबह खेत पर काम कर रहे किसानों ने शव को फांसी पर लटका देखकर घरवालाें और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की मौत के बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है। पोस्टमार्टम भेजकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर