रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव

सुल्तानपुर, 12 जून (हि.स.)। कूरेभार रेलवे स्टेशन के निकट अयोध्या-प्रयाग रेलखंड पर एक अधेड़ व्यक्ति का रेलवे ट्रैक पर शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कूरेभार रेलवे स्टेशन के निकट अयोध्या-प्रयाग रेलखंड पर एक अधेड़ की लाश मिली है। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान कालीचरण सिंह ( 50 ) के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजगीर रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया‌ । जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। हादसे के बाद से परिजनों में शोक की लहर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

   

सम्बंधित खबर