घर से लापता किन्नर का शव कुएं में मिला, किन्नरों ने हत्या का आरोप लगा कर किया जमकर हंगामा

मृतक की फाइल फोटो: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 18 सितम्बर (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गांव के एक ईट भट्ठा के निकट स्थित कुएं में बुधवार को किन्नर का शव मिला। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृत किन्नर की शिनाख्त होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी पाते ही मृत किन्नर के साथी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस चौकी के सामने पांच दिन पहले घर से गायब साथी की हत्या का आरोप लगा किन्नरों ने अर्धनग्न होकर जमकर हंगामा किया। पुलिस अफसरों ने समझाने का प्रयास किया तो किन्नर उग्र होकर नोकझोंक करने लगे। एडीसीपी गोमती जोन ने किसी तरह उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया।

बच्छाव रोहनिया निवासी चंदन पटेल ऊर्फ चांदनी (23 ) पुत्र राजबन पटेल शादी ब्याह और अन्य अवसरों पर किन्नरों के साथ नाचने-गाने का काम करता था। बीते 14 सितम्बर को साथी किन्नर शहनाज चंदन को आटो में बैठाकर किसी कार्यक्रम में जाने के नाम पर ले गया। इसके बाद चंदन घर नहीं लौटा। परिजन और अन्य किन्नर उसे ढ़ुढ़ते रहे। दो दिन बीतने पर जब चंदन का कुछ नहीं पता चला तो उसका भाई श्याम सुन्दर अन्य किन्नरों के साथ कछवा (मीरजापुर) थाने पहुंचे। यहां उनकी लिखित शिकायत पर चंदन के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। चंदन का भाई और अन्य किन्नर अपने स्तर से भी उसकी खोजबीन करते रहे। इसी बीच आज बुधवार को पिलोरी गांव के एक कुएं में शव मिलने की जानकारी पर श्याम सुंदर मौके पर पहुंचा। श्याम सुंदर ने अपने भाई के शव की पहचान हाथ पर बने नाम लिखे टैटू से की। श्याम सुंदर ने घटना की जानकारी चंदन के किन्नर साथियों को दी तो वे भी मिर्जामुराद पुलिस चौकी पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। किन्नरों ने आरोप लगाया कि शहनाज किन्नर व उसके साथियों ने मिलकर चंदन की हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया। मिर्जामुराद पुलिस ने कुएं से शव निकलवाने के बाद देर तक छानबीन किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा के अनुसार छानबीन चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर