हुगली, 16 अक्टूबर (हि.स.)।
हुगली जिला अंतर्गत आरामबाग के वासुदेवपुर इलाके में शौचालय से तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता का शव बरामद हुआ है। घटना बुधवार सुबह की है। हत्या के संदेह में पुलिस ने मृतक की द्वितीय पत्नी रेशमा खातून को हिरासत में लिया है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।
पुलिस एवं स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक फ़ैज़ुद्दीन खान, आरामबाग सिटी तृणमूल संचालित टोटो यूनियन के सचिव थे। फ़ैज़ आरामबाग के तिरोल दादनपुर गांव का निवासी थे। आरोपित पत्नी का नाम रेशमा खातून है।
तृणमूल नेता के परिवार वालों का आरोप है कि उनकी दूसरी पत्नी रेशमा ने उनकी हत्या की है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने एक साल पहले अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। रेशमा खातून से दूसरी शादी की। आरोप है कि शादी के बाद से दूसरी पत्नी रेशमा तृणमूल नेता पर गांव का घर छोड़कर आरामबाग शहर में रहने का दबाव बना रही थी। दोनों चार दिन पहले आरामबाग शहर के वासुदेवपुर इलाके में एक मकान में किराए पर रहने लगे।
परिवार का दावा है कि दूसरी पत्नी ने वैवाहिक कलह के कारण फ़ैज़ुद्दीन की हत्या कर दी। मृत तृणमूल नेता के परिवार की ओर से आरामबाग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर फ़ैज़ुद्दीन की दूसरी पत्नी रेशमा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा