संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
- Neha Gupta
- Feb 05, 2025
![](/Content/PostImages/a2affd8e93af6a323c675212bec974e5_2099658648.jpg)
![Dead body of youth found under suspicious circumstances Dead body of youth found under suspicious circumstances](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//05/a2affd8e93af6a323c675212bec974e5_2099658648.jpg)
कठुआ 05 फरवरी । कठुआ के वार्ड नंबर 9 के एक स्थानीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। जिसके बाद परिजनों ने इस पर हत्या की आशंका जताई। वही वार्ड नंबर 9 के स्थानीय लोगों ने ओल्ड बस स्टैंड के समीप सड़क जामकर न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
परिजनों का कहना था कि युवक पिछले चार दिनों से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कठुआ पुलिस थाना में दर्ज करवाने के लिए गए थे लेकिन कठुआ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी और चार दिन के बाद युवक का शव जराई पुल के निचे परिस्थितियों में पाया गया।
उन्होंने आरोप लगाया है कि युवक की किसी ने हत्या की है मृतक की पहचान रोमी निवासी वार्ड 09 के रूप में हुई है। परिजनों ने मांग की है कि जिन लोगों ने भी युवक की हत्या की है उन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वही मौके पर पहुंची कठुआ पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और परिजनों को न्याय दिया जाएगा। आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी ने सड़क से हटे और यातायात से सचारू हुआ।
---------------