कामरूप (असम), 03 जनवरी (हि.स.)। नए साल की खुशी के बीच दक्षिण कामरूप के सोनतली में एक चौंकाने वाली घटना घटी। सोनतली के पानीखाइटी में ब्रह्मपुत्र नद के किनारे गले में रस्सी लगे और पैर बंधे हुए युवक का शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। अनुमान है कि किसी ने उसकी हत्या कर नदी में शव को फेंक दिया होगा। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इस बीच, घटनास्थल पर सोनतली पुलिस मौजूद होकर शव की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश