रोहतक: गुरूद्वारे के महंत पर किया जानलेवा हमला, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
- Admin Admin
- May 17, 2025

रोहतक, 17 मई (हि.स.)। कलानौर स्थित गुरूद्वारे में घुसकर महंत जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार बाबा हरपाल दास ने बताया कि वह दरबार साहिब कलानौर गद्दी का महंत है और जब गुरूद्वारे में कीर्तन अरदास के बाद गुलदस्ते ठीक कर रहा था तभी पानीपत निवासी जोगेन्द्र खुराना वहां पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इस बीच हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। गुरूद्वारे के महंत ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उस पर उस पर हमला किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में गुरूद्वारे के महंत की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल