नैनीताल जेल में कैदी की मौत काे परिजनाें ने बताया संदिग्ध

नैनीताल, 28 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल जेल में बंद एक कैदी की विगत रात्रि मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के राजपुरा निवासी 32 वर्षीय विपिन गुप्ता पुत्र मुंशी लाल गुप्ता हल्द्वानी में स्मैक बेचने के आरोप में जेल में बंद था। उसके विरुद्ध हल्द्वानी थाने में अभियोग दर्ज था। उसे जेल कर्मियों के द्वारा बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल उपचार के लिये लाया गया, जहां आपातकालीन ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक डॉ. रिजवान ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही कैदी की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा।

मृतक की भाभी बीना के अनुसार विपिन के शरीर पर कान के आसपास चोट के सहित नीले रंग के निशान दिखाई दिए। ऐसे में उन्होंने विपिन की मौत को संदिग्ध बताते हुए विस्तृत जांच की मांग की है। हालांकि पुलिस ऐसे निशानों से फिलहाल इंकार कर रही है और पुलिस को अभी इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत भी नहीं मिली है। बताया गया है कि मृतक की पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है और उसकी एक बेटी बाल निकेतन हल्द्वानी में पढ़ रही है।

2022 में भी हुई थी नैनीताल जेल में बंद एक स्मैक तस्कर की मौत

यह संयोग है कि पूर्व में भी, 3 जून 2022 को भी नैनीताल जेल में बंद स्मैक तस्करी के आरोप में जिला कारागार नैनीताल में बंद बनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी 32 वर्षीय फैसल पुत्र मस्तान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने भी उसके शरीर पर चोट के निशान बताये थे और मौत के लिये जेल कर्मियों द्वारा की गयी मारपीट का आरोप लगाया था। वर्तमान मामले में भी परिजन और स्थानीय प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद जांच की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर