पिथौरागढ़ में सड़क निर्माण के दौरान हादसा, मलबे की चपेट में आने से श्रमिक की मौत
- Admin Admin
- Feb 19, 2025
देहरादून, 19 फरवरी (हि.स.)। पिथौरागढ़ जिले की बसतड़ी रोड पर पष्मा के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी पर पहाड़ी से मलबा गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई।बुधवार दोपहर बसतड़ी रोड पर पष्मा के पास जेसीबी मशीन सड़क निर्माण कार्य में लगी थी, तभी अचानक पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया। इस हादसे में 25 वर्षीय कमलेश (पुत्र हीरामणि), निवासी नंदप्रयाग, जिला चमोली की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही थाना अस्कोट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अपर उप निरीक्षक सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने शव को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal



