
मीरजापुर, 17 जुलाई (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह खेत जा रहे एक ग्रामीण ने शव पेड़ से फंदे के सहारे लटका देख परिवार वालाें काे जानकारी दी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
राजगढ़ थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि पुरैनिया गांव निवासी शिवबली (55) काफी समय से कर्ज से परेशान चल रहा था, जिससे घर में आए दिन विवाद होता था। बुधवार रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए, उसी दौरान शिवबली चुपचाप घर से निकल गया। करीब 700 मीटर दूर जाकर उसने सागौन के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगा ली। रात भर हो रही बारिश के कारण किसी को कुछ पता नहीं चला। आज सुबह खेत की ओर जा रहे गांव के ही कल्लू ने शिवबली का शव पेड़ से लटकता देख जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। -------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा