आचार्यकुलम में वैदिक विधि विधान से हुआ दीक्षारोहण संस्कार
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
हरिद्वार, 1 फ़रवरी (हि.स.)। पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित आचार्य कुलम आवासीय विद्यालय में विशेष यज्ञ व वैदिक विधिविधान के साथ कक्षा 12 के विद्यार्थियों का दीक्षारोहण संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने आचार्यकुलम को विश्व का एकमात्र शिक्षण संस्थान बताया, जहाँ योग व आध्यात्म के संस्कारों से विद्यार्थी का नित्य शिखरारोहण होता है।
योगगुरु स्वामी रामदेव और आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में आज कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के दीक्षारोहण के अवसर पर संस्थान में 13 कुण्डीय विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के 57 बालकों व 40 बालिकाओं सहित कुल 97 विद्यार्थियों का दीक्षारोहण वैदिक रीति से संपन्न हुआ।
मंत्रोच्चार के बीच स्वामी रामदेव ने सभी विद्यार्थियों को प्रतिज्ञा दिलाई कि आचार्यकुलम् से प्राप्त शिक्षा व संस्कारों को जीवन में आत्मसात करने के साथ उन्हें सर्वत्र प्रसारित करेंगे। स्वामी जी ने सभी विद्यार्थियों को स्वयं प्रतीक चिह्न भेंट किए और पुष्पवृष्टि कर शुभाशीष प्रदान किया।
आचार्यकुलम् की उपाध्यक्ष डॉ0 ऋतंभरा शास्त्री और प्राचार्या स्वाति मुंशी ने भी विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु शुभाशीष प्रदान किए।
दीक्षारोहण समारोह में पतंजलि विश्वविद्यालय की डीन साध्वी देवप्रिया, दीदी आशु व दीदी पारुल , विशिष्ट अतिथि डॉ. स्नेहा, पतंजलि शोध संस्थान के विशेषज्ञ डॉ० अनुराग वार्ष्णेय , भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एन० पी० सिंह , भारत स्वाभिमान से जुड़े राकेश मित्तल, स्वामी आर्षदेव , वैदिक गुरुकुलम् के प्राचार्य स्वामी ईशदेव, पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनिल यादव सहित आचार्य, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला