सीसी रोड के काम में खामी, इंजीनियर व ठेकेदार पर कार्रवाई

मुंबई, 1 मई (हि.स.)। सीसी रोड के काम में लापरवाही बरतने के आरोप में मुंबई मनपा प्रशासन ने एक सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। संबंधित ठेकेदार पर 50 लाख रुपये और काम की गुणवत्ता पर निगरानी रखने वाली एजेंसी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने ठेकेदार को घटिया कार्य को तत्काल हटाने और गुणवत्तापूर्ण तरीके से फिर से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि काम में लापरवाही, असावधानी या त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए उनके सीमेंट कंक्रीट का काम तेजी से चल रहा है। काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। काम की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटिया काम करने वाले या काम में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पाया गया था कि एच (पश्चिम) वार्ड में चल रहे सड़क कार्य में 'सब बेस लेयर' के रूप में उपयोग किए गए ड्राई लीन कंक्रीट (डीएलसी) मिश्रण की गुणवत्ता खराब थी।

अतिरिक्त मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान काम की गुणवत्ता में खामियां पाई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित इंजीनियर, ठेकेदार और गुणवत्ता निगरानी एजेंसी को 'कारण बताओ नोटिस' जारी की गई थी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। बांगर के अनुसार सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने की जिम्मेदारी ठेकेदार, गुणवत्ता नियंत्रण संगठन और संबंधित इंजीनियर की है। यह पहले ही तय कर लिया गया है कि यदि कार्य में कोई त्रुटि पाई गई तो संबंधितों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। यदि काम करते समय अनजाने में कोई गलती हो जाए तो माफ कर दी जाएगी। यदि काम से बचने या जानबूझकर काम की गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर