संविधान गौरव अभियान विशाल जनसभा में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
भाजपा काशी क्षेत्र ने तैयारियां शुरू की,सोमवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य काशी आएंगे
वाराणसी,19 जनवरी (हि.स.)। भाजपा की वाराणसी जिला एवं महानगर इकाई ने 23 जनवरी को मिर्जामुराद राजातालाब स्थित किसान इंटर कॉलेज के मैदान में संविधान गौरव अभियान विशाल जनसभा का आयोजन किया है। जनसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी भाग लेंगे। जनसभा में वाराणसी जिला एवं महानगर के आठों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं सहित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसकी तैयारियां अन्तिम दौर में है। यह जानकारी रविवार को पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने दी।
उन्होंने बताया कि जनसभा को लेकर सिगरा गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें व्यवस्था के लिए प्रमुख पदाधिकारियों को
दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जनसभा के पहले संविधान गौरव अभियान के तहत मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पर एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन 20 जनवरी, सोमवार को पार्टी के रोहनिया कार्यालय में किया गया है। इस संगोष्ठी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने दोनों कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। गुलाब बाग में आयोजित बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नवरतन राठी,अशोक जाटव, नवीन कपूर, प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर, जगदीश त्रिपाठी आदि की भी उपस्थिति रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी