जोधपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 अगस्त को जोधपुर दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजनाथ सिंह सुबह 11.35 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 से 1.30 बजे तक आदर्श विद्या मंदिर लालसागर परिसर स्थित आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके उपरांत सिंह दोपहर 1.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 1.55 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



