अब ऋषिकेश में धूम मचाएगी कारा: एक प्रथा, तीन जनवरी से होगी प्रदर्शित

ऋषिकेश, 01 जनवरी (हि.स.)। देहरादून के मॉल ऑफ दून पीवीआर में लगातार दो सप्ताह तक शानदार प्रदर्शन करने के बाद गढ़वाली फिल्म कारा: एक प्रथा अब ऋषिकेश के रामा पैलेस में प्रदर्शित की जाएगी। यह फिल्म 3 जनवरी से एक सप्ताह के लिए दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।निर्मात्री परिणीता बडोनी और लेखक-निर्देशक सुनील बडोनी द्वारा तैयार इस फिल्म का आधार उत्तराखंड में प्रचलित एक सामाजिक प्रथा है। फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है जिसने वर्ष 2005 में मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

फिल्म की कहानी और उद्देश्यकारा: एक प्रथा घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील विषय को उजागर करती है। फिल्म की कहानी उत्तराखंड की एक प्रथा और इससे जुड़े सामाजिक पहलुओं पर केंद्रित है। निर्देशक ने इस प्रथा के वास्तविक पात्रों और क्षेत्रवासियों से जानकारी जुटाकर इसे फिल्म का आधार बनाया है।

फिल्म की विशेषताएंस्टाइल: यह ऑफ-बीट और समानांतर सिनेमा की श्रेणी में आती है।कलाकारों का चयन: फिल्म में कोई हीरो या रोमांटिक गीत नहीं है, फिर भी इसका कथानक और उम्दा अभिनय दर्शकों को बांधे रखता है।

तकनीकी कौशल डीओपी और एडिटर : सारांश बडोनीसंगीत : संतोष खेतवाल और आशीष पंतमेकअप : संजय रावत

मुख्य कलाकार फिल्म में शिवानी भंडारी, रमेश रावत, साक्षी काला, राजेश मालगुड़ी सहित कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार हैं। यह फिल्म गढ़वाली अभिनेत्री शिवानी भंडारी के अभिनय का उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है।

हिंदी दर्शकों के लिए भी खासगढ़वाली के साथ-साथ फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया है, ताकि उत्तराखंड की परंपराओं और समस्याओं को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाया जा सके। निर्देशक सुनील बडोनी ने इसे उत्तराखंड और देश की उन चुनिंदा फिल्मों की श्रेणी में रखा है, जो बिना किसी ग्लैमर के भी अपनी गहरी छाप छोड़ती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह

   

सम्बंधित खबर