अवैध क्रैशर के खिलाफ सहार और कठेरा के स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ से मिला
- Neha Gupta
- Feb 13, 2025


कठुआ 13 फरवरी । सहार खड क्षेत्र में संचालित अवैध क्रैशर के संबंध में पंचायत कठेरा और पंचायत सहार के स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ राकेश मिन्हास से मिला।
सहार और कठेरा के पूर्व सरपंच पंच सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले कई सालों से एक अवैध क्रैशर लगा हुआ है जबकि न तो उसके पास कोई परमिशन है और धड़ल्ले से सहार खड में अवैध खनन कर रहा है।
उन्होंने बताया कि सहार खड में खनन विभाग की और से कोई भी ब्लाॅक नहीं बनाया गया है। उन्होंने बताया कि खनन माफिया जहां से अवैध खनन कर रहा है वहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर रिहायशी इलाके के साथ-साथ सरकारी स्कूल है। लेकिन उसके बावजूद भी अवैध खनन जोरों पर है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को भी चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता का एक महीने का अगर बिल बकाया हो तो उसकी बिजली काट देते हैं लेकिन इस अवैध क्रैशर को किस आधार पर बिजली का कनेक्शन दिया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रेवेन्यू, बिजली विभाग सहित और भी ऐसे कई विभागों की मिलीभगत से क्रैशर अवैध ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय कुछ युवाओं ने अवैध खनन कर रहे माफिया का जब विरोध किया तो जेसीबी चालक ने युवकों को जेसीबी से उठा लिया और करीब 200 मीटर के बाद जाकर उसको फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध खनन के कारण वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है, जिसकी वजह से क्षेत्र में जो नए तीन टयूवेल, जिसे सरकार करोड़ों रुपए लगाकर बना रही है आने वाले दिनों में शायद वह भी ना चलें।
स्थानीय लोगों ने उपमुख्यमंत्री से भी अपील की है जिस प्रकार अपने कठुआ में दौरा कर अवैध क्रशर को बंद करवाया है इसी प्रकार सहारघ् क्षेत्र में भी इस अवैध क्रशर पर कार्रवाई की जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे।
---------------